एनटीपीसीरामागुंडम में हिन्दी वर्तनी के लिखने मे आ रही कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजनदिनांक 20-21 दिसंबर 2022 के दौरान किया गया जिसमे76 कर्मचारीगण सम्मिलित हुये ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सुनील कुमार कार्यकारी निदेशक (रामगुंडम एवं तेलंगाना ) ने कहा कि हिन्दी अत्यंत सरल भाषा है एवं वैज्ञानिक है । इसलिए इसे सीखना एवं प्रयोग करना दोनो बहुत आसान है। हिन्दीशब्दों की वर्तनी मे हमे कुछ कठिनाई महशूस होती है जिसे दूर करने के लिए हिन्दी कार्यशालाएं बहुत उपयोगी हैं।
श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन)ने कहा कि हिन्दी अत्यंत रोमांचक भाषा है। इसे सीखने एवं प्रयोग करने मे सुखद अनुभूति होती है । अतः सभी कर्मचारी इसे सीखें एवं कार्यालय के कामकाज मे इसका निरंतर प्रयोग सुनिश्चित करें ।
बतौर अतिथि डॉ राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, पूर्व महाप्रबंधक (राजभाषा) एनटीपीसी ने हिन्दी वर्तनी के बारे मे सारगर्भित जानकारी प्रदान कर प्रतिभागियों का दिल जीत लिया ।
कार्यक्रम कासंयोजनश्रीसैमुएल प्रशांत,उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं संचालन श्री आदेश कुमार पांडे, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा)द्वाराकियागया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री प्रसेंजित पाल, महाप्रबंधक अविनाश सारस्वत, पी के लाड़, अतुल कमलाकर देसाई, अनिल कुमार वेमुला, आलोक चन्द्र ठाकुर, रबीन्द्र पटेल, टी मोहन रेड्डी, हरे राम सिंह के अलावा यूनियन असोशिएशन के पदाधिकारी श्री भण्डारी कंकैइया,कंदुला स्वामी,सोमला बुकया, एम जे नायडु,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।